World picnic day History : हर साल जून की 18 तारीख को 'विश्व पिकनिक दिवस' के रूप में मनाया जाता है. "पिकनिक" फ्रेंच भाषा से लिया हुआ शब्द है. ऐसा माना जाता है कि 1800 के दशक के मध्य में फ्रांसीसी क्रांति के बाद इस तरह का अनौपचारिक आउटडोर भोजन फ्रांस में एक चलन बन गया था. आपको बता दें कि पिकनिक का अर्थ परिवार और दोस्तों के साथ प्रकृति के बीच बैठकर भोजन या नाश्ता करना होता है. 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड की पिकनिक मशहूर हुई. अब यह दुनिया के हर कोने में फैमिली और दोस्तों के साथ समय बिताने का शानदार तरीका बन गई है.
आपको बता दें कि 2009 में, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे बड़े पिकनिक के रिकॉर्ड को दर्ज किया, जो पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित की गई थी. इसमें 20,000 से ज़्यादा लोग शामिल हुए थे. ये तो बात हो गई पिकनिक के इतिहास की अब बात करते हैं पिकनिक कैसे और कहां मनाएं.
दिल्ली में कहां मनाएं पिकनिक
लोधी गार्डनदिल्ली में सबसे बेहतरीन प्रकृति-अनुकूल पिकनिक स्पॉट लोधी गार्डन है. यहां की हरियाली और शांत वातावरण परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए सही जगह है. यहां पर योगा मुद्राएं, बैडमिंटन, डांस आदि गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं.
इंडिया गेटदिल्ली के फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है इंडिया गेट. यहां पर आप दूर तक फैले घास वाले मैदान दोस्तों के साथ प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं. साथ ही यहां पर आप स्ट्रीट फूड का भी स्वाद ले सकते हैं.
गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेसगार्डन ऑफ फाइव सेंसेस की दोस्तों के साथ जा सकते हैं. यहां की रंगीन दुनिया का आप अपने पसंदीदा डिश के साथ आनंद ले सकते हैं. साथ ही आप उन पलों को कैमरे में कैद कर सकते हैं. यह जगह एक रंगीन सपने की तरह है, जो ऐसी याद बन जाएगी, जिसे आप हमेशा संजोकर रखेंगे.
नेहरु पार्कदिल्ली में नेहरू पार्क आपके लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जहां आप एक शांतिपूर्ण और मजेदार दिन बिता सकते हैं. तो देर किस बात की लंच और कुछ पॉपकॉर्न पैक करें और पार्क की मस्ती से अपना दिन शानदार बना लीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं