विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2014

'आप' का चंदा जुटाओ अभियान : 20,000 रुपये में 'कॉफी विद केजरीवाल'

नई दिल्ली:

'डिनर विद केजरीवाल' और 'लंच विद केजरीवाल' के बाद अब अपनी चंदा जुटाओ मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी 'कॉफी विद केजरीवाल' कार्यक्रम लेकर आई है। दिल्ली के पूर्व कानूनमंत्री और अब मालवीय नगर से पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव 2015 की खातिर चंदा जुटाने के उद्देश्य से शनिवार को यह कार्यक्रम रखा है।

इस कार्यक्रम के तहत अरविंद केजरीवाल के साथ चाय-कॉफी पीने की चाह रखने वाले सभी लोग आ सकते हैं, लेकिन इसके लिए कम से कम 20,000 रुपये देने होंगे। आम आदमी पार्टी का चंदा जुटाने का यह कार्यक्रम अभी तक हिट रहा है, और दिल्ली में करीब 10 ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, और पार्टी का इरादा हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित करने का है। पार्टी के मुताबिक, चंदे से जुटा पैसा उसी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय संगठन को जाता है।

ऐसे हर कार्यक्रम से तकरीबन 20 लाख रुपये जमा हो रहे हैं, जो उसी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के चुनावी खर्च के लिहाज से बेहद मददगार होंगे। पार्टी के अनुसार, अभी तक इन कार्यक्रमों से पार्टी कुल चार करोड़ रुपये जमा कर चुकी है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का कहना है, ''हम सब कुछ साफ तरीके से कर रहे हैं और कुछ छिपा नहीं रहे हैं, और हमारे ऐसे कार्यक्रम से यह बात साफ होती है... अभी तक तो हम डिनर-लंच-चाय-कॉफी के बदले चंदा मांग रहे हैं, लेकिन कल यह भी हो सकता है कि हम आप लोगों को बिना डिनर-लंच-चाय-कॉफी के लोगों से मीटिंग करके चंदा जुटाते मिल जाएं...''

आम आदमी पार्टी ऐसे आयोजन से एक तीर से तीन शिकार कर रही है। पहला वो पैसा जुटा रही है, दूसरा वो ये दिखा रही है कि उसका चंदा जुटा का तरीका कितना पारदर्शी है और तीसरा वो ये बता रही है कि उसके नेता और दिल्ली में उसके सीएम उम्मीदवार आज भी इतने लोकप्रिय हैं। क्योंकि असल में लंच-डिनर चाय कॉपी के लिए लोग नहीं जुटते बल्कि वो अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए जुटते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी विद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप का चंदा जुटाओ अभियान, अरविंद केजरीवाल, सोमनाथ भारती, विधानसभा चुनाव 2015, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, Coffee With Kejriwal, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Somnath Bharti, Assembly Polls 2015, Delhi Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com