दिल्ली में इंडिया गेट के पास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें 'भड़काने' की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'आप' के कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और वे बैरिकेड्स तोड़ कर अपने नेता से मिलने की कोशिश कर रहे हैं।
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने कहा, 'कार्यकर्ताओं की योजना हमें अपशब्द कह कर भड़काने की है। वे हमसे झड़प की कोशिश कर रहे हैं।' इस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को संयम बरतने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को दिन में दो बार आप सर्मथकों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी। नारेबाजी करते हुए सैंकड़ों लोग बैरिकेड्स के ऊपर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच, पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई और उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए, जिनमें 60 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। उनका कहना था कि उनके गिर जाने के बाद भी पुलिस उनकी पिटाई करती रही। इस झड़प में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं