
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के संयोजक गोपाल राय से चर्चा के बाद संगठन में फेरबदल कर सकते हैं. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल ने विधायकों के साथ फेरबदल पर चर्चा की है
इस संबंध में दिल्ली के संयोजक गोपाल राय से केजरीवाल की होगी मुलाकात
एमसीडी चुनावों में हार के बाद पार्टी नई रणनीति बना रही
पीएसी की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में अमानतुल्लाह के बयान पर नाराजगी जाहिर की गई जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिसे मंजूर कर लिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि कुमार विश्वास से अरविंद केजरीवाल नाराज़ हैं और उनकी बयानबाज़ी से पार्टी का नुकसान हो रहा है. साथ ही पार्टी नेताओं को बयानबाज़ी से बचने को भी कहा गया है. गौरतलब है कि पार्टी की हार के बाद वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने भी आप नेतृत्व पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था.
अमानतुल्लाह खान ने उस बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अपनी मर्ज़ी से PAC के पद से इस्तीफ़ा दिया है. मुझे लगता था मेरे लिए बंधन है लेकिन मैं आज भी अपनी उस बात पर कायम हूं कि कुमार विश्वास RSS और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं और बाकायदा वो प्लांटेड हैं. आज मैं अरविंद जी से कह रहा हूं वो नहीं मान रहे, लेकिन कल उनको खुद पता चल जाएगा कि उनको RSS और बीजेपी ने प्लांट किया है. आज वो कार्यकर्ताओं की बात कर रहे हैं, आज वो विधायकों की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कल जब बस्सी हमारे एक एक विधायक को जेल भेज रहे थे, कार्यकर्ताओं पर जब वो लाठीचार्ज कर रहे थे, तो इन्होंने अपने बर्थडे में उनको बुलाया, अजित डोभाल को बुलाया और उनके बराबर में बैठकर केक खाया. तो आज ये कार्यकर्ताओं की बात कर रहे हैं जो कल जब बस्सी को बुलाकर बराबर में बैठकर फ़ोटो खिंचा रहे थे तब कार्यकर्ता और विधायक कहां थे, मुझे भी उन्होंने 2 बार जेल भेजा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं