पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने सिद्धू को पत्र लिखकर कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों की याद दिलाई है. राघव चड्ढा ने पत्र द्वारा सिद्धू से आग्रह किया है कि 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाए. चड्ढा ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के चुनावी वादों को पूरा करने का दायित्व आप (सिद्धू) पर है.
My letter to @sherryontopp imploring him to fulfill manifesto promises made by Congress in 2017 elections. With patronage from Congress High Command, unequivocal support of all MLAs i.e. the entire legislative group - Sidhu Saab is the undisputed leader of ruling party of Punjab. pic.twitter.com/VjAv3N6rnW
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 13, 2021
राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि यह मेरे संज्ञान में आया है कि कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से 2017 के घोषणापत्र को चालाकी से हटा दिया है. चिंता की कोई बात नहीं, मैं उसी घोषणापत्र की एक प्रति अपने पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूं ताकि सिद्धू इसे आसानी से प्राप्त कर सकें और उसमें किए गए विशाल वादों को लागू करने के लिए तैयार हो सकें.
It is now incumbent upon him to deliver what he and his party had promised in 2017 elections. I take this opportunity to remind him and beseech him to stop acting like a leader of opposition party. He is not the opposition - he is the ruling party, he is the Government of Punjab. pic.twitter.com/MNW579qocl
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 13, 2021
सिद्धू की ओर इशारा करते हुए चड्ढा ने ट्वीट किया कि मैं विनती करता हूं कि वह विपक्षी दल के नेता की तरह काम करना बंद कर दें. वह विपक्ष नहीं सत्ताधारी दल हैं. वह पंजाब की सरकार है. 2017 के चुनावों में उन्होंने और उनकी पार्टी ने जो वादा किया था, उसे पूरा करना अब उन पर निर्भर करता है. मैं उन्हें याद दिलाता हूं और विनती करता हूं कि वे विपक्षी दल के नेता की तरह काम करना बंद कर दें. वह विपक्ष नहीं है - वह सत्ताधारी दल है, वह पंजाब की सरकार हैं.
It has come to my notice that Congress has craftily removed 2017 manifesto from their official website. Not to worry, I am appending a copy of the same manifesto along with my letter so that @sherryontopp can get it handily and be willing to implement the vast promises therein. pic.twitter.com/6P08eq0vWl
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 13, 2021
राघव चड्ढा ने आगे लिखा कि 2017 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा किए गए घोषणापत्र के वादों को पूरा करने के लिए उनसे (सिद्धू) आग्रह किया. उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस आलाकमान के संरक्षण के साथ सिद्धू साहब को सभी विधायकों का स्पष्ट समर्थन प्राप्त है. यानी पूरा विधायक दल उनके साथ है. सिद्धू साहब पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी के निर्विवाद नेता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं