आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और आतिशी (Aatishi) ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आप नेताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांग की कि दिल्ली पुलिस के उस आदेश को रद्द किया जाए जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन की इजाजत खारिज कर दी गई थी.
रविवार को आप नेता राघव चड्ढा और आतिशी ने दिल्ली पुलिस से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर 4-4 लोगों के विरोध प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए इजाजत खारिज कर दी थी.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ आप विधायकों को घर से ही हिरासत में ले लिया था. जबकि आप नेता आतिशी और कुछ अन्य नेताओं को उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं