दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के पास राष्ट्रीय राजधानी पर शासन करने का 'नैतिक जनादेश' है।
सिसोदिया ने कहा, "हमारी पार्टी के पास पहले से ही नैतिक जनादेश है। यह हमें दिल्ली की जनता ने दिया है।"
मंत्री ने कहा, "हमने सरकार बनाई है, लेकिन हम कशमकश की स्थिति का सामना कर रहे हैं। हमें 28 सीटें मिली हैं और बहुमत से हम पीछे हैं। हम हालांकि सरकार बनाने की नैतिक जिम्मेवारी निभा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "हम लोगों के पास गए और उनसे उनका विचार पूछा और उन्होंने हमसे सरकार बनाने के लिए कहा।"
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 'वीआईपी संस्कृति' का खात्मा और मजबूत लोकपाल लाना आप सरकार की प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने कहा कि सरकार ठेका मजदूरों को नियमित किए जाने, स्कूलों, अस्पतालों में सुधार लाना चाहती है और हम खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध करते हैं।
70 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीटें हासिल करने वाली आप ने शनिवार को शपथ ली। कांग्रेस ने अपने आठ विधायकों का समर्थन केजरीवाल सरकार को दिया है।
भाजपा के पास 32 सांसद हैं और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं