विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

"AAP को गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले हैं, इसका मतलब साफ है कि जनता हम पर भी विश्वास करती है", NDTV से बोले संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि AAP को गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले हैं, इसका मतलब साफ है कि जनता हम पर भी विश्वास करती है.

"AAP को गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले हैं, इसका मतलब साफ है कि जनता हम पर भी विश्वास करती है", NDTV से बोले संजय सिंह
नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने जहां प्रचंड जीत हासिल की है, वहीं सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीट से संतोष करना पड़ा है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि AAP को गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले हैं, इसका मतलब साफ है कि जनता हम पर भी विश्वास करती है.

गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा. गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 5 सीटों पर जीते.

हालांकि आप का वोट प्रतिशत काफी बेहतर रहा. उसने प्रदेश में 12.92 प्रतिशत वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी जहां 52.50 फीसदी वोट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी रही. वहीं कांग्रेस को 27.28 प्रतिशत वोट मिले.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही: सर्जरी के बाद महिला के पेट में 12 साल तक पड़ी रही सर्जिकल कैंची!
"AAP को गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले हैं, इसका मतलब साफ है कि जनता हम पर भी विश्वास करती है", NDTV से बोले संजय सिंह
ये क्या हो रहा, आज फिर बम की धमकी, दिल्ली में अकासा के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 184 यात्री थे सवार
Next Article
ये क्या हो रहा, आज फिर बम की धमकी, दिल्ली में अकासा के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 184 यात्री थे सवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com