नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कृषि भूमि पर सर्किल रेट बढ़ाने से जुड़ी अधिसूचना पर रोक लगाने के उप-राज्यपाल नजीब जंग के फैसले के मुद्दे पर सीधा टकराव मोल लेते हुए दिल्ली सरकार ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि वह इस बाबत उप-राज्यपाल के निर्देशों का पालन नहीं करेगी।
दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक बैठक में यह फैसला किया गया।
'आप' सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उप-राज्यपाल के निर्देशों का पालन न करें और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में कृषि भूमि के नए सर्किल रेट्स पर चार अगस्त की दिल्ली सरकार की अधिसूचना को लागू करना चाहिए।
जंग ने 10 अगस्त को कृषि भूमि के लिए सर्किल रेट्स को बढ़ाने से जुड़ी सरकारी अधिसूचना पर रोक लगा दी थी और कहा था कि सरकार ने उनकी मंजूरी नहीं ली। उप-राज्यपाल ने कहा था कि उनका कार्यालय संवैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों के मुताबिक अधिसूचना का परीक्षण कर रहा है।
दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक बैठक में यह फैसला किया गया।
'आप' सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उप-राज्यपाल के निर्देशों का पालन न करें और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में कृषि भूमि के नए सर्किल रेट्स पर चार अगस्त की दिल्ली सरकार की अधिसूचना को लागू करना चाहिए।
जंग ने 10 अगस्त को कृषि भूमि के लिए सर्किल रेट्स को बढ़ाने से जुड़ी सरकारी अधिसूचना पर रोक लगा दी थी और कहा था कि सरकार ने उनकी मंजूरी नहीं ली। उप-राज्यपाल ने कहा था कि उनका कार्यालय संवैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों के मुताबिक अधिसूचना का परीक्षण कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं