विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

पुलिस करती रही इंतजार, नहीं आये आम आदमी पार्टी के विधायक

पुलिस करती रही इंतजार, नहीं आये आम आदमी पार्टी के विधायक
आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के MLA सुरेंद्र सिंह को शनिवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया। पुलिस इंतजार करती रही लेकिन वो नहीं आये। अब पुलिस ने सुरेंद्र को चौथा नोटिस जारी कर दिया है।

इस नोटिस के बाद भी कमांडो पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे तो पुलिस कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर गैरजमानती वारंट हासिल कर सकती है। सुरेद्र सिंह पर एनडीएमसी कर्मचारियों के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है।

कर्मचारियों की शिकायत पर दिल्ली के तुगलक रोड थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद सुरेंद्र सिंह एक ही बार पूछताछ के लिए आये। हांलाकि सुरेंद्र ने ये कहा था कि एनडीएमसी के कर्मचारी एक रिक्शेवाले से घूस मांग रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया।

गौरतलब है कि विधायक और उनके सहयोगियों ने एनडीएमसी के बेलदार मुकेश की कथित रूप से पिटायी की थी। मुकेश उस दल का हिस्सा था जो चार अगस्त को तुगलक रोड क्षेत्र में अतिक्रमण की नियमित जांच कर रहा था।

सफाई निरीक्षक आर.जे. मीणा ने कहा था कि एनडीएमसी टीम एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी तभी विधायक वहां पहुंच गए और उसके पक्ष में बहस करने लगे और बाद में अपने लोगों के साथ मिलकर मुकेश की पिटायी कर दी।

मीणा की शिकायत पर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, विधायक सुरेंद्र सिंह, दिल्‍ली पुलिस, एनडीएमसी कर्मचारियों के साथ मारपीट, एनडीएमसी, Delhi Police, AAP MLA Surinder Singh, Probe, Case Of Beating And Manhandling, New Delhi Municipal Council, NDMC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com