विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

"सचमुच एक अद्भुत मुलाकात": बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जलवायु पर चर्चा की

गेट्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना प्रेरणादायक होता है और चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था".

"सचमुच एक अद्भुत मुलाकात": बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जलवायु पर चर्चा की
भारत दौरे पर हैं बिल गेट्स
नई दिल्ली:

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और जनकल्याण के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के इस्तेमाल, महिला नीत विकास तथा कृषि एवं स्वास्थ्य में नवोन्मेष पर चर्चा की. गेट्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना प्रेरणादायक होता है और चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था. हमने जनता की भलाई के लिए एआई के इस्तेमाल; डीपीआई; महिला नीत विकास; कृषि, स्वास्थ्य और जलवायु अनुकूलन में नवाचार; और दुनिया भारत से कैसे सीख सकती है, इन सब पर चर्चा की.''

पीएम मोदी ने जवाब देते हुए पोस्ट किया, ‘‘सचमुच एक अद्भुत मुलाकात! उन क्षेत्रों पर चर्चा करने में हमेशा खुशी होती है जो हमारे ग्रह को बेहतर बनाएंगे और दुनिया भर में लाखों लोगों को सशक्त बनाएंगे.''

भारत दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स (Bill Gates) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को पुस्तक भी भेंट की थी. 

चाय वाली वीडियो हुई थी वायरल

बिल गेट्स की एक वीडियो भी वायरल हुई है. जिसमें वो नागपुर में ‘डॉली चायवाला' के नाम से मशहूर सुनील पाटिल के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए बिल गेट्स ने ये भी मेंशन किया कि, वह काफी समय बाद भारत आकर बहुत उत्साहित हैं, जो 'इनक्रेडिबल इनोवेटर्स' का घर है.

वहीं पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अरबपति कारोबारी गेट्स को शुरू में पहचान नहीं पाए थे और इंटरनेट पर उनकी मुलाकात की चर्चा शुरू होने के बाद ही उनके बारे में जान सके.

ये भी पढ़ें- 'डॉली चायवाले' की स्टाइल के मुरीद हुए बिल गेट्स, बोले- वन चाय प्लीज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com