आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Shri Ram Mandir) समारोह का आयोजन होगा. श्री राम मंदिर के लिए पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. देश में दीपोत्सव मानने की तैयारी चल रही है. यूं तो इस देश में कई राम भक्त हैं, जो राम मंदिर के लिए कई वर्ष से इंतज़ार कर रहे हैं, मगर बिहार के किशनगंज के रहने वाले देव दास की बात ही कुछ और हैं. ये एक ऐसे राम भक्त हैं जो बीते 23 वर्षों से नंगे पांव चल रहे हैं. इन्होंने प्रण लिा था कि जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक नंगे पांव ही चलेंगे.
देवदास का संकल्प अब पूरा होने वाला है. देव दास से उनके संकल्प पूरा होने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में नंगे पांव चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, मगर अब सब ठीक है. भगवान राम के कारण अब चलने में कोई दिक्कत नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि बीते 23 साल से वो नंगे पांव चल रहे है और जब श्री राम मंदिर पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा तब वो अयोध्या पहुंच कर जूता या चप्पल धारण करेंगे.
भगवान श्री राम के ऐसे भक्त के बारे में जानने के बाद पूरा शहर इनकी सराहना करते हैं. संघ के कई कार्कर्ता इनकी श्रद्धा को देखकर चकित हैं. कुछ ऐसे कार्कर्ता भी हैं, जो इनकी सराहना करते नहीं थकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं