विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

तमिलनाडु: कोयंबटूर में BJP ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला, देखें वीडियो

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार सुबह बीजेपी ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला करने मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.

तमिलनाडु: कोयंबटूर में BJP ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला, देखें वीडियो
तमिलनाडू के कोयंबटूर में बीजेपी दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला
कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार सुबह बीजेपी ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला करने मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं. 


 

वीडियो में दोनों युवक बीजेपी ऑफिस के बाहर खड़े थ्रीव्‍हीलर के पीछे से आए. पहले युवक के पेट्रोल बम फेंकते ही बीजेपी दफ्तर से एक शख्‍स निकला, तभी दूसरे युवक ने भी पेट्रोल बम दफ्तर पर फेंका और वहां से फरार हो गए.  

यह हमला किसने किया और किस कारण से किया यह भी अभी तक साफ नहीं हो सकता है. इस मामले में अभी किसी बीजेपी नेता का बयान सामने नहीं आया है. 

VIDEO: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराई गई
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com