विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2016

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, सात सीआरपीएफ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, सात सीआरपीएफ जवान शहीद
विस्फोट में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है (ANI फोटो)
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मालेवाड़ा जंगल के करीब माओवादियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सात सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 230वीं बटालियन के ये जवान टाटा 407 में सवार होकर दंतेवाड़ा से सुकमा मार्ग में अपनी कंपनी के शिविर में जा रहे थे। जब वाहन मेलावाड़ा गांव के पास कुआकोंडा थाना क्षेत्र में पहुंचा, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इससे वाहन पूरी तरह उड़ गया और इसमें बैठे सात जवान शहीद हो गए।

विस्फोट की जद में आने से एक आम आदमी भी मारा गया। यह विस्फोट इतना जबरदस्‍त था कि सड़क पर काफी गहरा गड्ढा तक बन गया।

उधर, छतीसगढ़ के ही नारायणपुर में आईटीबीपी और पुलिस ने संयुक्त अभियान में तीन माओवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों की फायरिंग में चार और माओवादी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनके शवों को बरामद नहीं किया जा सका है। मारे गए नक्सलियों के पास बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा, दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, बारूदी सुरंग विस्फोट, सीआरपीएफ, Chhatisgarh, Dantewada, Chhatisgarh Naxal Attack, CRPF, Landmine Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com