गोवा निवासी 65 वर्षीय कलाकार शिरीन मोदी (Shireen Mody) और उनका माली रविवार को मृत पाया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, माली ने शिरीन मोदी को मारा और बाद में घटनास्थल से भागने के चलते गिरने की वजह से आई चोटों के कारण वर खुद भी मर गया. मुंबई की रहने वाली शिरीन मोदी उत्तर गोवा जिले के अरपोरा गांव में एक आर्ट स्टूडियो चलती थी. रविवार दोपहर को यह घटना हुई.
अंजुना थाना प्रभारी नवलेश देसाई ने कहा, 'असम के रहने वाले माली प्रफुल्ला ने मोदी को मारा. घर के स्टोररूम में भारी हथियार से उस पर वार करने के बाद उसने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वह गिर गया और बाद में आई चोटों के कारण वह भी मर गया.' मोदी को यहां गोवा मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया, वहीं प्रफुल्ल को स्थानीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
देसाई ने कहा कि पड़ोसियों के बयानों के मुताबिक, मोदी और उसके माली के बीच लगातार मनमुटाव और बहस चलती रहती थी. अधिकारी ने यह भी कहा कि मृत कलाकार के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में माली क्राइम सीन से भागता हुआ दिखाई दे रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं