विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

तकनीकी खराबी पर कोच से उतरे थे लोग, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन 6 लोगों को रौंदते निकल गई

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

तकनीकी खराबी पर कोच से उतरे थे लोग, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन 6 लोगों को रौंदते निकल गई
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई.
अमरावती:

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम (Srikakulam) जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस (Konark Express) की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी.

उन्होंने कहा कि छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गये.

श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने बताया, ''अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है. राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए.''

आंध्र प्रदेश: अस्पताल में बिजली गुल होने पर फोन की रोशनी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, देखें VIDEO

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com