विज्ञापन
This Article is From May 21, 2016

हिमाचल प्रदेश में तीन सड़क हादसों में 41 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल

हिमाचल प्रदेश में तीन सड़क हादसों में 41 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कल रात के बाद से हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 41 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। कल शाम चंबा जिले के एक दूरदराज के इलाके में एक निजी बस के नाले में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि किन्नौर जिले में चौड़ा-खंभा लिंक रोड पर बड़ा खंभा के निकट एक कार 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। घटना में 13 लोग मारे गए।

इस दुर्घटना में 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति कार से बाहर कूद गया था, जिससे वह जीवित बच गया। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में दुल्हन का भाई और कार का ड्राइवर शामिल है। जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कार में जरूरत से अधिक संख्या में लोग सवार थे।

एक दूसरी घटना में शिमला जिले में चोपाल से थरोच जा रही हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस थेओग उप-प्रखंड में बजरोली ब्रिज के निकट एक गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में 11 लोग मारे गए।

किन्नौर की घटना में पीड़ित कल देर रात एक नवविवाहिता को उसके ससुराल छोड़ने के बाद लौट रहे थे। पीड़ितों में दुल्हन का भाई और वाहन का चालक शामिल हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी शवों को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और घटना की जांच की जा रही है।

मृतकों के परिजनों को 50,000 रुपये की तत्काल राहत दी जाएगी, जबकि गंभीर एवं मामूली रूप से घायल हुए लोगों को क्रमश: 10,000 और 5,000 रुपये दिए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, सड़क हादसे, शिमला, चंबा, किन्‍नौर, Himachal Pradesh, Road Accidents, Shimla, Chamba, Kinnaur