प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में सेना के एक वाहन के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है।
सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि सेना का वाहन शुक्रवार को लेह जिले के दूरदराज चांगला गांव में हिमस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें पांच सैनिक सफर कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि बचाव टीमें तत्काल सक्रिय हो गईं और दो शव बरामद कर लिए गए जबकि दो सैनिकों को नाजुक स्थिति में बचाया गया। उन्होंने बताया कि बचाये गए सैनिकों ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि एक सैनिक अभी भी लापता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमस्खलन, भारतीय सैनिक, Jammu Kashmir, Laddakh, Avalanche, Jammu And Kashmir Avalanche