विज्ञापन
This Article is From May 26, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम में देश के सबसे लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन किया, जानें इसकी खासियतें

देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाला ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल अब देश का सबसे लंबा पुल है. इसकी लंबाई 9.15 किलोमीटर है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम में देश के सबसे लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन किया, जानें इसकी खासियतें
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन
गुवाहाटी: केंद्र की एनडीए सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने आज देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया. यह पुल देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने का काम करेगा. सादिया और ढोला को जोड़ने वाले इस पुल को ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल का नाम दिया गया है. संयोग से इसी दिन नरेंद्र मोदी की सरकार अपने तीन साल पूरे कर रही है. इस पुल की अहमियत ना सिर्फ यहां के लोगों के विकास से जुड़ी है, बल्कि सामरिक तौर पर भी यह अहम भागीदारी निभाएगा. इस पुल के बन जाने से सुदूर उत्तर पूर्व के लोगों के लिए आने जाने की सुविधा हो जाएगी, कारोबार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इसके चालू होने से सेना को असम के पोस्ट से अरुणाचल-चीन बॉर्डर पर पहुंचने में आसानी होगी.

देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाला ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल अब देश का सबसे लंबा पुल है. आइये जानते हैं इस शानदार पुल की खासियतें
  1. ढोला-सादिया पुल की लंबाई 9.15 किमी है
  2. इस लिहाज से यह बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से भी 30% लंबा है
  3. यह पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किमी और अरुणाचल की राजधानी ईटानगर से 300 किमी दूर है 
  4. चीन की सीमा का एरियल डिस्टेंस या हवाई दूरी 100 किमी से भी कम की है 
  5. तेजपुर के करीब कलाईभोमोरा पुल के बाद ब्रह्मपुत्र पर अगले 375 किमी याली ढोला तक बीच में कोई दूसरा पुल नहीं है 
  6. अभी तक इस इलाके में नदी के आरपार सारे कारोबार नावों के जरिए ही होते रहे हैं.
  7. इसे बनाने का काम 2011 में शुरू हुआ और इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 950 करोड़ की है.
  8. ये पुल 182 खंभों पर टिका है
  9. जो पूर्वोत्तर के दो राज्यों असम-अरुणाचल को जोड़ेगा
  10. जनता के आने-जाने और कारोबार के अलावा, इससे सेना की आवाजाही में भी बेहद सुविधा होगी 
  11. इससे चीन सीमा तक के सफर में 4 घंटे की कटौती होगी
  12. पुल इतना मजबूत बनाया गया है कि 60 टन के मेन बैटल टैंक भी गुजर सकें
  13. इतना ही नहीं ये भूकंप के झटके भी आसानी से झेल सकता है.

उल्लेखनीय है कि 3 साल पूरे होने के जश्न के रूप में केंद्र सरकार आज से 15 जून तक 900 जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम करेगी. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया है मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया यानी मोदी. 20 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 300 सांसद, 13 मुख्यमंत्री, 5 उप-मुख्यमंत्री सहित 450 बीजेपी नेता शामिल होंगे. इस दौरान बीजेपी के मुख्यमंत्री उन राज्यों में भी जाएंगे जहां उनकी पार्टी की सरकार नहीं है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 2.30 बजे पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dhola Sadiya Bridge, Narendra Modi, 3 Years Of Modi Government, मोदी सरकार के 3 साल, ModiGovt@3Years
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com