विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क के अति सुरक्षित तहखाने से 23 किलो सोना गायब!

दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क के अति सुरक्षित तहखाने से 23 किलो सोना गायब!
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित सीमा शुल्क विभाग के उच्च सुरक्षा वाले तहखानों से तस्करों से जब्त किया गया करोड़ों रुपये का सोना रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है।

पीटीआई द्वारा दाखिल एक आरटीआई के जवाब में सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि सीमा शुल्क विभाग के तहखानों से कुल 23.6 किलोग्राम सोना गायब हो गया है। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज की है।

ताजा बाजार मूल्य के हिसाब से लापता सोने की कीमत करीब 6.2 करोड़ रुपया है।

बिना किसी विस्तृत जानकारी के बताया गया है कि ‘‘उपरोक्त मामलों में उच्च स्तर पर विभागीय जांच शुरू की गई है।’’ यह सोना सर्राफा अथवा आभूषण के रूप में हवाई अड्डा टर्मिनल के भीतर तस्करों से बरामद किया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क के तहखानों से रहस्यमय ढंग से सोना गायब होने के मामले अकसर सामने आते हैं। इस संबंध में वहां तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों की भूमिका भी पुलिस और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के जांच के दायरे में है।’’

जून में सीमा शुल्क अधिकारियों ने पुलिस में 2.92 करोड़ रुपये मूल्य का 11 किलोग्राम सोना गायब होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com