विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

200 रुपये का नया नोट जारी हुआ, जानें 5 खास बातें...

आरबीआई के मुताबिक इसके जारी होने के बाद लेनदेन में अपेक्षाकृत अधिक आसानी होगी. अभी तक 100 और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था.

200 रुपये का नया नोट जारी हुआ, जानें 5 खास बातें...
आरबीआई के मुताबिक इसके जारी होने के बाद लेनदेन में अपेक्षाकृत अधिक आसानी होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसके एक तरफ सांची का स्‍तूप होगा
स्‍वच्‍छ भारत का लोगो भी डिजाइन में शामिल
आरबीआई ने इसको जारी करने की घोषणा की है
बैंकिंग सिस्‍टम में आज से 200 रुपये के नए नोट का प्रवेश होने जा रहा है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक 25 अगस्त को इसे जारी करने जा रहा है. आरबीआई के मुताबिक इसके जारी होने के बाद लेनदेन में अपेक्षाकृत अधिक आसानी होगी. अभी तक 100 और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था. उसी लिहाज से इसको जारी किया जा रहा है. वैसे यह पहली बार होगा कि देश में 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है. पिछले साल नोटबंदी की घोषणा के बाद से यह चौथा नया नोट जारी किया जा रहा है. इस नोट के खास फीचर्स पर एक नजर:

1. आरबीआई ने बताया है कि 200 रुपये के नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का मोटिफ दिया गया है.

2. नोट का बेस कलर चमकीला पीला रखा गया है और महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचोंबीच है.

3. नोट में और भी कई डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का प्रयोग किया गया है.

पढ़ें: ऐसा होगा नया 50 का नोट, आरबीआई जल्द करेगा जारी, 10 खास बातें

4. नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो है और किस साल में नोट को प्रिंट किया गया है, यह नोट के लेफ्ट में छपा होगा.

VIDEO: जारी होगा 200 रुपये का नया नोट


5. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बुधवार को कहा था कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 200 रुपये का बैंक नोट जारी करने की अनुमति देती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: