
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जत्थे में 180 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं
यात्रा 7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी
अब तक कुल 2.50 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले ज्यादा
वीडियो देखें : आतंकी हमले के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह
2.50 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं.
यह एहतियाती कदम इसलिए उठाया गया है ताकि तीर्थयात्री सूर्यास्त से पहले ही पहलगाम और बालटाल के आधार शिविरों में पहुंच सकें. इस साल 29 जून से शुरू हुई इस यात्रा के तहत अब तक कुल 2.50 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं. पिछले साल 2.30 लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा की थी.
यह भी पढ़ें : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा वापसी में शामिल हुए लाखों श्रद्धालु
इस साल अमरनाथ यात्रा में अब तक 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. इनमें से 17 यात्रियों की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, जबकि 8 तीर्थयात्रियों की मौत एक आतंकी हमले में हुई थी. इनके अलावा 23 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं