विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

मुंबई से सटे भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत

मुंबई से सटे भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत
भिवंडी के हनुमान टेकरी इलाक़े में दो मंज़िला इमारत गिर गई, 2 लोगों की मौत
मुंबई: मुंबई के करीब भिवंडी के हनुमान टेकरी इलाके में रविवार सुबह दो मंजिला एक इमारत गिर गई जिसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई. आशंका है कि मलबे में अभी भी 7-8 लोग दबे हो सकते हैं.

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इमारत में 2-3 परिवार रहते थे, आशंका है कि मकान मालिक की भी इस हादसे में मौत हो गई है. ठाणे के कमिश्नर ई रविचंद्रन के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही ठाणे और कल्याण से आपदा नियंत्रण दल मौके के लिए रवाना हो गया. स्थानीय दमकल कर्मी भी वहां राहत और बचाव के कामों में लगे हुए हैं. एनडीआरएफ की एक टीम भी वहां पहुंच गई है.

इस इमारत को ‘‘खतरनाक इमारत’’ की श्रेणी में रखा गया था. स्थानीय निकाय ने इमारत में रह रहे लोगों को इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किए था, दो दिन पहले ही इस बिल्डिंग के पानी के सप्लाई को भी काट दिया था.
 
31 जुलाई को भिवंडी में भारी बरसात के बीच तीन दो मंजिला इमारत धराशाई हो गई थी, जिससे चार बच्चों और तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की जान चली गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भिवंडी, मुंबई, इमारत गिरी, Bhiwandi, Mumbai, Building Collapse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com