
हमले में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आतंकी आजाद मालिक और मजमिल मंजूर की हुई पहचान
हमले के समय इलाके में देखे गए थे दोनों आतंकी
हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हुए थे
----- ----- वीडियो रिपोर्ट ----- -----
इन तीनों आतंकियों को अनंतनाग के कोकरनाग में क़रीब शाम 5 बजे देखा गया था. उसके बाद 9 जुलाई को अनंतनाग के खिर्बल इलाक़े में भी इन आतंकियों को देखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद शाम 7 बजे ये हमले की जगह बेटूंगा में भी देखे गए. फिर 10 जुलाई को अटैक करने के बाद इन तीनों को अनंतनाग के हसनपोरा में देखा गया. सूत्रों ने बताया कि पूरे हमले में दो बाइक का इस्तेमाल किया गया था.
वहीं, सुरक्षा एजेंसियों को भी यही शक है कि इसमें चार आतंकी शामिल हैं. फिलहाल चौथे आतंकी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और तलाश जारी है. सुरक्षाबलों की मानें तो जल्द ही अमरनाथ यात्रियों के गुनहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा. गौरतलब है कि हमले का मास्टरमाइंड लश्कर नेटवर्क का आतंकी अबू इस्माइल था. बताया जा रहा है कि यह दो साल पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आ गया था. तब से यहां पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं