Telangana News : तेलंगाना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, तेलंगाना के हब्सीगुड़ा इलाके में 19 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. समचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 19 महीने की बच्ची अपने पिता के साथ अपने भाई को स्कूल बस में छोड़ने आई थी. तभी बच्ची टहलते-टहलते स्कूल के पास आ गई. ड्राइवर ने ध्यान दिया नहीं और बस चला दी, जिसके कारण मासूम का सिर चपेट में आ गया और वहीं मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि ये मामला सुबह 8 बजकर 10 मिनट का है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने बिना देखे ही बस चला दी, जिसके कारण बच्ची बस के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी कि बच्ची अपने पिता और दादी के साथ बड़े भैया को स्कूल छोड़ने के लिए हब्सीगुडा के बस स्टैंड तक आई थी. मरने वाली बच्ची की पहचान ज्वालन्ना मिधुन है. वो अभी सिर्फ 19 महीने की थी.
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची का परिवार हब्सीगुडा में स्ट्रीट नंबर 8 में रहता है. पिता ने ड्राइवर पर लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल ड्राइवर हिरासत में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं