बर्धवान/कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले में शनिवार की रात भागीरथी नदी में नौका पलटने के बाद अब तक 19 शव निकाले गए हैं। इनमें छह बच्चों के जबकि आठ महिलाओं के शव हैं।
सरकार ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'कुल 19 शव निकाले गए हैं, जिनमें से 18 की पहचान हुई है।' नदिया के तरंग देबनाथ निवासी 65 वर्षीय महिला के अब भी लापता होने की सूचना है। जिला आपदा प्रबंधन टीम, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस संयुक्त रूप से महिला को खोजने की कोशिश कर रही है।
बयान में कहा गया है कि बच्चों के शवों की पहचान अविक बिस्वास (चार), रीना हल्दर (नौ), सोनाली बिस्वास (13), परीक्षित रॉय (नौ), लक्ष्मी बर्मन (छह) और ब्रिष्टि बिस्वास (सात) के रूप में हुई है।
बयान में कहा गया है कि शवों की पहचान होने के बाद, सभी जरूरी औपचारिक्ताएं पूरी कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। नाव पर सवार अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है और कालना अस्पताल में उनका इलाज किया गया।
दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा
सरकार ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। नौका बर्धवान जिले के कालना में एक मेले से कम से कम 55 लोगों को नादिया जिले के शांतिपुर ले जा रही थी, जब वह शनिवार रात नदी में पलट गई।
इस हादसे के बाद नादिया जिले में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और भीड़ ने कई नौकाओं में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियां चलाईं। इस बीच रविवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सरकार ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'कुल 19 शव निकाले गए हैं, जिनमें से 18 की पहचान हुई है।' नदिया के तरंग देबनाथ निवासी 65 वर्षीय महिला के अब भी लापता होने की सूचना है। जिला आपदा प्रबंधन टीम, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस संयुक्त रूप से महिला को खोजने की कोशिश कर रही है।
बयान में कहा गया है कि बच्चों के शवों की पहचान अविक बिस्वास (चार), रीना हल्दर (नौ), सोनाली बिस्वास (13), परीक्षित रॉय (नौ), लक्ष्मी बर्मन (छह) और ब्रिष्टि बिस्वास (सात) के रूप में हुई है।
बयान में कहा गया है कि शवों की पहचान होने के बाद, सभी जरूरी औपचारिक्ताएं पूरी कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। नाव पर सवार अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है और कालना अस्पताल में उनका इलाज किया गया।
दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा
सरकार ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। नौका बर्धवान जिले के कालना में एक मेले से कम से कम 55 लोगों को नादिया जिले के शांतिपुर ले जा रही थी, जब वह शनिवार रात नदी में पलट गई।
इस हादसे के बाद नादिया जिले में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और भीड़ ने कई नौकाओं में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियां चलाईं। इस बीच रविवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, बर्धवान, भागीरथी, एनडीआरएफ, पुलिस, Bhagirathi River, West Bengal, Bardhwan, NDRF, Police