देहरादून:
उत्तराखंड में शनिवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना चंद्रप्रभा पुल के निकट जुयालगढ़ में घटी। 33 यात्रियों को लेकर वह बस हरिद्वार से ग्वालडैम जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में जिंदा बचने वाले लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण एक मोड़ पर बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया।
घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में केवल एक आदमी सही सलामत बच निकला।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मृतकों को परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों से मिलने रविवार को वह अस्पताल जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड, चंद्रप्रभा पुल, जुयालगढ़, बस दुर्घटना, हरिद्वार, Uttarakhand, Chadraprabha Bridge, BUS Accident, Haridwar