विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद को 14 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा गया

पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद को 14 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा गया
नावेद याकूब (फाइल फोटो)
जम्मू: उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब को यहां की एक अदालत ने 14 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया, ताकि जांच एजेंसी हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर सके।

पिछले हफ्ते हुए इस आतंकी हमले में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नावेद को कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू लाया गया, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि लश्कर-ए-तैयबा उसे निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है। उसे आज सुबह एनआईए अदालत में पेश किया गया।

सूत्रों ने बताया कि उसकी हिरासत मांगते हुए एनआईए ने कहा कि कई चीजों को लेकर जांच की जानी है, इसलिए आरोपी की हिरासत आवश्यक है।

पिछले हफ्ते मामले की जांच का दायित्व संभालने वाली एनआईए ने राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने और गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून तथा शस्त्र अधिनियम सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत नावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर करीब 11 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा नावेद को पकड़े जाने के बाद हिरासत में लिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उधमपुर हमला, नावेद याकूब, पाकिस्तानी आतंकवादी, बीएसएफ की बस पर हमला, Udhampur Attack, Naved Yakub, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com