विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्कूल के अंदर शारीरिक गतिविधि के दौरान 11 वर्षीय छात्र की मौत

डीएसई ने कहा कि आवासीय विद्यालयों को कक्षाएं निलंबित करने के सरकारी आदेश से छूट दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मौत के मुद्दे को गंभीरता से लिया है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’’

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्कूल के अंदर शारीरिक गतिविधि के दौरान 11 वर्षीय छात्र की मौत
स्कूल में बच्चे की मौत ने लोगों को डरा दिया है.
रामगढ़:

झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह एक आवासीय विद्यालय के 11 वर्षीय छात्र की स्कूल के मैदान में कथित तौर पर शारीरिक गतिविधियों के दौरान मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रामगढ़ के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) आशीष गंगवार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कक्षा पांच के छात्र आर्यन कुमार की मौत के मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जांच पैनल का नेतृत्व रामगढ़ के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) संजीत कुमार करेंगे.''

यह घटना जिले के जारा बस्ती में स्थित राधा गोविंद आवासीय विद्यालय में उस वक्त हुई, जब छात्र नियमित शारीरिक गतिविधि में भाग लेने के लिए स्कूल के मैदान में आया था.

संस्था के अध्यक्ष बी एन साह ने कहा, ‘‘जिले के मांडू प्रखंड के बसंतपुर का रहने वाला छात्र अचानक जमीन पर गिर गया. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.''

झारखंड के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए, राज्य सरकार ने अगली सूचना तक राज्य भर में किंडरगार्टन से आठवीं तक की कक्षाएं निलंबित कर दी हैं.

डीएसई ने कहा कि आवासीय विद्यालयों को कक्षाएं निलंबित करने के सरकारी आदेश से छूट दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मौत के मुद्दे को गंभीरता से लिया है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com