विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2013

जम्मू : सबक याद न होने पर इमाम ने 11 साल के बच्चे को प्रेस से जलाया

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपनी करतूत को छिपाने के लिए इमाम ने बच्चे को आठ दिन तक मदरसे में ही रखा। बच्चे के मामा जब उनसे मिलने आए तो इमाम के बेदर्दी से उसे जलाने की बात सामने आई।
श्रीनगर: जम्मू के रजौरी में एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाने वाले इमाम ने एक बच्चे को प्रेस से जला दिया। 11 साल के मोहम्मद मुशर्रफ को सबक याद नहीं था, सिर्फ इतनी-सी खता पर इमाम ने बच्चे के पांव में जलता हुआ प्रेस रख दिया। अपनी करतूत को छिपाने के लिए आरोपी ने बच्चे को आठ दिन तक मदरसे में ही रखा। बच्चे के मामा जब उनसे मिलने आए तो इमाम के बेदर्दी से उसे जलाने की बात सामने आई।

मामा बच्चे को अस्पताल ले गए और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बच्चे के बयान के आधार पर अनवर और जमील नाम के दो इमामों को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू का इमाम, बच्चे को प्रेस से जलाया, बच्चे को जलाया, Corporal Punishment, Imams J&K, Madrassa Rajouri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com