विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

बिहार के भागलपुर में चाट और चाउमीन खाने से 100 बच्चे बीमार

बिहार के भागलपुर में चाट और चाउमीन खाने से 100 बच्चे बीमार
प्रतीकात्मक फोटो
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम चाउमीन और चाट खाने के बाद 100 बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों की उम्र छह से 13 साल के बीच बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, वादे सैदपुर गांव में धनंजय कुमार चाट व चाउमीन का ठेला लगाता है। बुधवार शाम गांव के बच्चों ने उससे चाट और चाउमीन खरीदकर खाई। इसके बाद उन्होंने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की।

भागलपुर के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को तुरंत भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि धनंजय से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

तितरमारे ने कहा कि चाट और चाउमीन के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीमार बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. खलील अहमद ने बताया कि अधिकांश बच्चों की स्थिति में सुधार है। 25 से ज्यादा बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में बच्चे बीमार, भागलपुर, चाउमीन खाने से बच्चे बीमार, Children Fall Ill In Bihar, Bhagalpur, Children Fall Ill, Children Fall Ill After Eating Chowmin, Chow Mein, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com