विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ में दो हिमस्खलन के चलते 10 जवानों की मौत, 4 लापता

जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ में दो हिमस्खलन के चलते 10 जवानों की मौत, 4 लापता
इस घटना के बाद बचाव जारी कार्य जारी है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर के गुरेज़ में बुधवार को दो हिमस्‍खलन के सेना के कैंप से टकराने के कारण 10 जवानों के शव बरामद किए गए हैं. चार अन्‍य जवान अभी लापता है. सेना ने कहा है कि हिमस्‍खलन के बाद खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बावजूद तत्‍काल बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया. कल खोजी अभियान में सात जवान जिंदा पाए गए थे. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप गुरेज सेक्टर में बुधवार शाम सेना का एक शिविर हिमस्खलन की चपेट आ गया जिसमें कई सैनिक फंस गए. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और एक जूनियर कमीशनप्राप्त अधिकारी समेत सात सैनिक बचा लिए गए.

उन्होंने कहा, ‘गुरुवार सुबह तीन सैनिकों के शव मिले.’ अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम ही हुई हिमस्खलन की दूसरी घटना में जवानों का एक गश्ती दल चपेट में आ गया. गश्ती दल में शामिल जवान गुरेज सेक्टर स्थित अपनी चौकी की ओर जा रहे थे. अधिकारी ने कहा, ‘बचाव दलों ने घटनास्थल से अबतक सात शव निकाले हैं.’ उन्होंने बताया कि लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है.

बुधवार को इसी इलाके में एक अन्‍य हिमस्‍खलन के कारण कैंप की तरफ लौट रहा सेना एक गश्‍ती दल लापता हो गया था.

इससे पहले कल गांदरबल जिले के सोनमर्ग में एक हिमस्‍खलन के कैंप से टकराने के कारण सेना के एक मेजर की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्‍य जवान घायल हो गए थे. हिमस्‍खलन में मेजर अमित सागर और चार अन्‍य बर्फ में दब गए थे. अन्‍य सैनिकों का इलाज चल रहा है.

एक अन्‍य घटना में बांदीपुरा जिले में एक मकान के बर्फ में दबने के कारण एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. पिछले दो दिनों में जम्‍मू-कश्‍मीर में हिमस्‍खलन की कई घटनाएं हुई हैं.

ये भी पढ़ें- तिब्बत : हिमस्खलन से 9 लोगों की मौत, सैकड़ों याक व भेड़ें भी जिंदा दफन

(इनुपट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, गुरेज, आर्मी कैंप, हिमस्खलन, Jammu Kashmir, Gurez, Army Camp, Avalanche, Avalanche Hits Army Camp
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com