विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

मुंबई से केरल जा रही दुरंतों एक्सप्रेस गोवा में पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई से केरल जा रही दुरंतों एक्सप्रेस गोवा में पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
पणजी: मुंबई से केरल जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस गोवा में रविवार सुबह की 10 बोगियां एक सुरंग से गुजरने के दौरान पटरी से उतर गईं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना पणजी से लगभग 45 किलोमीटर आगे दक्षिण में सुबह 7.15 बजे बाली रेलवे स्टेशन के पास तब हुई, जब गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस एक सुरंग से गुजर रही थी।

कोंकण रेलवे (केआर) के जनसंपर्क अधिकारी बबन घाटगे ने बताया कि चिकित्सा वैन और राहत रेलगाड़ी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।

कोंकण रेलवे स्टेशन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि इस रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियों का मार्ग बदला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पणजी, दुरंतों एक्सप्रेस, कोंकण रेलवे स्टेशन, दुरंतों रेल हादसा, Panji, Duronto Express, Konkan Railway Station, Duronto Train Tragedy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com