श्रीनगर:
मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में शिविर के निकट हिमस्खलन में सेना के एक जवान की मौत हो गई है. सेना के सूत्रों का कहना है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है.
वहीं जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से आज एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरेज के तुलाई इलाके के बदोगाम गांव में तड़के हुई. इससे मेहराज-उद-दीन लोन का घर दब गया. उन्होंने बताया कि हिमस्खलन के मलबों से घर दब जाने के कारण 55 वर्षीय लोन, 50 वर्षीय उनकी पत्नी अजीजी, 22 वर्षीय उनका बेटा इरफान और 19 वर्षीय उनकी बेटी गुलशन की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि लोन के दूसरे बेटे रियाज अहमद को प्रशासन ने सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कश्मीर में प्रशासन ने कल हुई ताजी बर्फबारी को देखते हुए घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और लोगों को पहाड़ों और तलहटियों से दूर रहने की सलाह दी है.
इससे पूर्व पिछले साल मार्च में सियाचीन में हिमस्खलन के हादसे में 11 सैनिकों की मौत हो गई थी.
(इनपुट्स भाषा से भी)
वहीं जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से आज एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरेज के तुलाई इलाके के बदोगाम गांव में तड़के हुई. इससे मेहराज-उद-दीन लोन का घर दब गया. उन्होंने बताया कि हिमस्खलन के मलबों से घर दब जाने के कारण 55 वर्षीय लोन, 50 वर्षीय उनकी पत्नी अजीजी, 22 वर्षीय उनका बेटा इरफान और 19 वर्षीय उनकी बेटी गुलशन की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि लोन के दूसरे बेटे रियाज अहमद को प्रशासन ने सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कश्मीर में प्रशासन ने कल हुई ताजी बर्फबारी को देखते हुए घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और लोगों को पहाड़ों और तलहटियों से दूर रहने की सलाह दी है.
इससे पूर्व पिछले साल मार्च में सियाचीन में हिमस्खलन के हादसे में 11 सैनिकों की मौत हो गई थी.
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन, बर्फ में दबा सेना का कैंप, Jammu Kashmir, Srinagar, Sonamarg Avalanche, Jammu And Kashmir Avlanche