विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2022

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोविड-19 के 1,227 नए मामले, आठ और संक्रमितों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 14.57 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1,227 नये मामले सामने आए, जबकि गत 24 घंटे में आठ संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है.

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोविड-19 के 1,227 नए मामले, आठ और संक्रमितों की मौत
इस समय दिल्ली में कुल 7,519 मरीज उपचाराधीन हैं.
नई दिल्ली:

देश के साथ-साथ दिल्ली (Delhi) में भी कोराना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 14.57 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1,227 नये मामले सामने आए, जबकि गत 24 घंटे में आठ संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. इससे पहले पिछले लगातार 12 दिनों से दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 2000 से अधिक मामले आ रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 12.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,162 नए मामले आए थे, जबकि पांच मरीजों की जान गई थी.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 8,421 नमूनों की कोविड-19 (Covid-19) जांच की गई जिनमें 1,227 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. विभाग के मुताबिक सोमवार को आए नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक संक्रमण के 19,85,822 मामले आ चुके हैं जबकि आठ मौतों के साथ यहां महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 26,389 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस समय दिल्ली में कुल 7,519 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 5,760 मरीज गृह पृथकवास (Home Isolation) में रहकर इलाज करा रहे हैं. विभाग ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 9,416 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से सोमवार को 594 बिस्तर भरे थे. बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र और कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र के सभी बिस्तर अभी खाली हैं. दिल्ली में इस समय कुल 335 निषिद्ध क्षेत्र हैं.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोविड-19 के 1,227 नए मामले, आठ और संक्रमितों की मौत
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com