
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 18 साल के एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नवादा मेट्रो स्टेशन पर दोपहर करीब 1 बजे की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान मोहम्मद कादिर के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में वह अपने एक रिश्तेदार के साथ रह रहा था। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि मेट्रो रेल द्वारका से नोएडा की तरफ जा रही थी, लेकिन बाद में संशोधन करते हुए कहा गया कि रेल वैशाली की ओर जा रही थी।
पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने कहा, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं