विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

हैदराबाद : तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

हैदराबाद : तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (फाइल फोटो)
हैदराबाद: यहां खुद को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) का कर्मी बताने वाले एक व्यक्ति को न्यास में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से 28 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. यह न्यास आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमला मंदिर की देखभाल करता है.

विशेष अभियान दल के अधिकारियों ने वाई रामभूपाल रेड्डी को यहां सागर रिंग रोड स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि वह खुद को टीटीडी कर्मचारी बताता है.

रचोकोंडा पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि टीटीडी कर्मी बनकर रेड्डी ने लोगों से कहा कि टीटीडी में विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है और उनसे विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करने को कहा जिसे उसने बाद में निकाल लिए.

पुलिस के मुताबिक, रेड्डी अक्सर गोवा जाता था जहां वह कैसिनो में धन खर्च करता था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीटीडी, Tirumala Tirupati Devasthanam, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम, TTD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com