
योगेश्वर दत्त का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिल्वर मेडल हासिल करने वाला रूसी खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में फेल
इसके साथ ही ओलिंपिक में सिल्वर पाने वाले दूसरे भारतीय पहलवान होंगे
उसी ओलिंपिक में सुशील कुमार और शूटर विजय कुमार को मिला सिल्वर
उल्लेखनीय है कि लंदन ओलिंपिक में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में रूस के बेसिक कुदुखोव ने सिल्वर मेडल जीता था और योगेश्वर को कांस्य मिला था. लेकिन अब बेसिक का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह तमगा कांस्य पदक विजेता रहे योगेश्वर को दिया गया.
उल्लेखनीय है कि कुदुखोव की 27 साल की उम्र में 2013 में रूस में कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है. लेकिन इस महीने रियो ओलिंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने लंदन ओलिंपिक के दौरान एकत्र किए सैंपलों का फिर परीक्षण किया था.
यह एक स्टैंडर्ड अभ्यास के तहत किया जाता है और ऐसे सैंपलों को 10 साल तक संरक्षित रखा जाता है. इसका मकसद एडंवास टेस्ट परीक्षणों के द्वारा ऐसे सैंपलों का परीक्षण करना होता है ताकि कोई गलत तरीके से यदि सफल हुआ है तो उस गलती को सुधारा जा सके. उसी के तहत कुदुखोव के सैंपल का अब फिर परीक्षण हुआ और उनका डोप पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनका सिल्वर, अब योगेश्वर दत्त को मिल गया.
अब पदक अपग्रेड की घोषणा के बाद योगेश्वर भी लंदन में सिल्वर मेडल धारी माने जाएंगे. इस तरह लंदन ओलिंपिक में सिल्वर जीतने वाले अन्य भारतीय प्लेयरों पहलवान सुशील कुमार और शूटर विजय कुमार की श्रेणी में शुमार हो गए.
इसके साथ ही ओलिंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं. इसी श्रेणी के 66 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले पहलवान सुशील कुमार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार, रियो ओलिंपिक 2016, लंदन ओलिंपिक, विजय कुमार, बेसिक कुदुखोव, Yogeshwar Dutt, Sushil Kumar, Rio Olympic 2016, London Olympics 2012, Vijay Kumar