विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

जीप से नौजवान को बांध दिया तो चिंताजनक हालात हो गए, सेना पर पत्थरबाजी पर कोई सवाल नहीं उठाता: योगेश्वर

जीप से नौजवान को बांध दिया तो चिंताजनक हालात हो गए, सेना पर पत्थरबाजी पर कोई सवाल नहीं उठाता: योगेश्वर
योगेश्वर दत्त ने हाल में विवादित वीडियो सामने आने के बाद थलसेना पर अंगुली उठा रहे लोगों पर निशाना साधा.
चंडीगढ़: ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने शनिवार को सवाल किया कि कथित तौर पर थलसेना की जीप में एक नौजवान को बांध देने का वीडियो सामने आने से 'चिंताजनक स्थिति' पैदा हो गई, लेकिन सुरक्षा बलों पर पथराव के मुद्दे पर कोई सवाल नहीं उठा रहा.

हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले पहलवान ने हाल में विवादित वीडियो सामने आने के बाद थलसेना पर अंगुली उठा रहे लोगों पर निशाना साधा.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'बाढ़ से बचाओ, फिर पत्थर खाओ तब तक कुछ लोगों को परेशानी नहीं है. अब सेना ने मारा नहीं, बस हाथ-पैर बांध दिए तो चिंताजनक स्थिति हो गई.' खबरों के मुताबिक, विवादित वीडियो बड़गाम जिले के बीरवाह इलाके में शूट किया गया, जहां उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करके रविवार को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित किया था. कश्मीर में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी साझा किया जा रहा है और इसकी निंदा की जा रही है.

योगेश्वर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जो लोग पूछ रहे हैं कि कौन कितनी बार कश्मीर गया है, तो बता दूं - एसी कमरे में बैठकर सनसनी नहीं फैलाते, हरियाणा के हर घर से एक सेना में जाता है.' इस बीच, सोशल मीडिया पर दो वीडियो खूब साझा किए जा रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में सैन्यकर्मियों को नौजवान को पीटते देखा जा रहा है, जबकि दूसरे में नौजवानों को पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने के लिए मजबूर करते देखा जा रहा है. इन वीडियो के सामने आने के बाद थलसेना ने कहा कि वह वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाएगी और उचित कार्रवाई करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
जीप से नौजवान को बांध दिया तो चिंताजनक हालात हो गए, सेना पर पत्थरबाजी पर कोई सवाल नहीं उठाता: योगेश्वर
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com