विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

SBI चेयरमैन बोले- येस बैंक से निकासी पर लगी सीमा "एक हफ्ते के अंदर" हो सकती है खत्म

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि येस बैंक में निवेश करने के लिए सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है.

SBI चेयरमैन बोले- येस बैंक से निकासी पर लगी सीमा "एक हफ्ते के अंदर" हो सकती है खत्म
येस बैंक से निकासी पर लगी रोक हो सकती है खत्म (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

येस बैंक में संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने सोमवार को कहा कि येस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को "एक सप्ताह के भीतर" हटाया जा सकता है. कुमार ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "मैं येस बैंक के ग्राहकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एक बार (SBI) हमने कदम रख दिए तो उन्हें अपने पैसों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. वित्तीय प्रणाली की स्थिति अच्छी है. आरबीआई द्वारा येस बैंक को उभारने के लिए योजना सामने रखने के कुछ दिन  स्टेट बैंक प्रमुख की ओर से यह टिप्पणी आई है. इस योजना के तहत एसबीआई संकटग्रस्त बैंक में 10,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा. येस बैंक के पूंजी जुटाने में नाकाम रहने के बाद रिजर्व बैंक ने येस बैंक का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. इसके साथ ही ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है.

रजनीश कुमार ने कहा कि येस बैंक में निवेश करने के लिए सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक, आरबीआई और सरकार अलग-अलग काम नहीं कर सकते हैं. तीनों सामूहिक प्रयास का हिस्सा हैं. एसबीआई, रिजर्व बैंक के साथ करीब से काम करता है. येस बैंक के पूंजीकरण के लिए 20,000 से 22,000 करोड़ रुपये की जरूरत है. 

अदालत में रो पड़े येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर, बोले- दिन-रात सहयोग के लिए हूं तैयार

उन्होंने कहा कि कई निवेशकों ने इसमें जुड़ने की इच्छा जताई है. येस बैंक का संकट से उभरना वित्तीय प्रणाली के लिए अहम है. येस बैंक की नियामकीय पूंजी अनुपात की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुनर्पूंजीकरण किया जा रहा है. एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि येस पर प्रतिबंधों को एक हफ्ते के भीतर हटाया जा सकता है. मैं बैंक के ग्राहकों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एक बार जब एसबीआई ने कदम रख लिया तो उन्हें अपने पैसों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

येस बैंक संकट: मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- भारतीय बैंक पूरी तरह सेफ, डरने की कोई वजह नहीं

कुमार ने कहा कि बैंकों को अपने बहीखाते में कर्ज को लेकर व्यापक खुलासे करने होंगे. उन्होंने कहा कि येस बैंक के प्रवर्तकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. एसबीआई येस बैंक में एक निवेशक के रूप में होगा. 

वीडियो: YES Bank घोटाला मामले में CBI ने सात जगहों पर छापे मारे

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
SBI चेयरमैन बोले- येस बैंक से निकासी पर लगी सीमा "एक हफ्ते के अंदर" हो सकती है खत्म
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com