विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2012

सीएम बनने की मंशा नहीं : येदियुरप्पा

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि वह अपनी राजनीतिक योजनाओं का जल्द ही खुलासा करेंगे लेकिन बिना किसी हो−हल्ला के।

अपने जन्मदिन के मौके पर मंदिर गए येदियुरप्पा ने कहा कि उनके समर्थक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है हाल ही में येदियुरप्पा ने पार्टी पर मुख्यमंत्री पद के लिए दबाव बनाया था लेकिन बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने खारिज कर दिया। येदियुरप्पा आज अपने घर पर समर्थकों के साथ बैठक करने वाले हैं जिसमें पार्टी के कई विधायक और सांसद शामिल होंगे। बताया जा रहा कि इस बैठक में वह समर्थकों से आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

उधर, केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को अपनी पार्टी में शामिल करने को तैयार हैं हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि येदियुरप्पा से मिली जानकारियों की ठीक से जांच करने के बाद ही उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा। येदियुरप्पा पिछले कुछ दिनों से फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे थे लेकिन पिछले हफ्ते बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उनकी मांग खारिज कर दी। इसके बाद येदियुरप्पा और बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि येदियुरप्पा अपनी पार्टी बना सकते हैं या फिर किसी और पार्टी का हाथ थाम सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP, BS Yeddyurappa, Karnataka, Nitin Gadkari, बीजेपी, बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक, नितिन गडकरी