18 अप्रैल को खुलेंगे यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट

गंगोत्री मंदिर खोले जाने का मुहूर्त चैत्र नवरात्र आरंभ होने के अवसर पर 16 मार्च को निकाला गया था.

18 अप्रैल को खुलेंगे यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट

(फाइल फोटो)

उत्तरकाशी:

उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट इस वर्ष अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 18 अप्रैल को दोपहर सवा बारह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे. यमुनोत्री मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष जगमोहन उनियाल ने बताया क़ि धाम के कपाट 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का मुहूर्त शुक्रवार को यमुना जयंती के मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने यमुना मंदिर में बैठकर निकाला. अक्षय तृतीया पर ही खुलने वाले गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर बाद एक बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे. गंगोत्री मंदिर खोले जाने का मुहूर्त चैत्र नवरात्र आरंभ होने के अवसर पर 16 मार्च को निकाला गया था.

यह भी पढ़ें : कहां है असली चार धाम तीर्थ, जानिए क्यों करते हैं श्रद्धालु इन स्थानों की यात्रा

गढ़वाल हिमालय के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य मंदिरों, बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि और समय भी निश्चित हो चुका है. बदरीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, वहीं केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुल रहे हैं. चारों धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहते हैं और इसलिये उन्हें श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया जाता है. अगले साल मंदिरों के कपाट दोबारा अप्रैल—मई में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाते हैं. हर साल अप्रैल—मई से अक्टूबर—नवंबर तक चलने वाली इस वार्षिक तीर्थयात्रा को गढवाल हिमालय की आर्थिकी की रीढ माना जाता है.

VIDEO : स्‍वर्ण मंदिर पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com