विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2014

पीएम के खिलाफ बोलना तो बहुत कुछ चाहता हूं, लेकिन बोलूंगा नहीं : मुलायम सिंह यादव

पीएम के खिलाफ बोलना तो बहुत कुछ चाहता हूं, लेकिन बोलूंगा नहीं :  मुलायम सिंह यादव
इटावा/लखनऊ:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री बहुत परेशान हैं इसलिए वह काम नहीं कर पा रहे हैं।

इटावा में चल रहे सैफई महोत्सव में शिरकत करने गए मुलायम ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बहुत परेशान हैं इसीलिए काम नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को पिछले कुछ समय में उनके ही दल यानी कांग्रेस के लोगों ने बहुत बेइज्जत किया है। वह अपने दल के लोगों से परेशान हैं।"

मुलायम ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री के खिलाफ  कहना तो बहुत कुछ चाहता हूं लेकिन बोलूंगा नहीं।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आज दिल्ली में आयोजित हुई प्रेस वार्ता बहुत ही निराशाजनक रही।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा कि मोदी-वोदी यहां (उत्तर प्रदेश) चलने वाले नहीं हैं।

इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनाव में सपा का उसी तरह साथ दें जैसे बीते विधानसभा चुनाव में दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, Manmohan Singh, Mulayam Sinigh Yadav, Congress, Samajwadi Party