विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

विश्वबैंक अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए देगा पांच करोड़ डॉलर का लोन

विश्वबैंक अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए देगा पांच करोड़ डॉलर का लोन
नई दिल्‍ली: विश्व बैंक ने अल्पसंख्यकों की शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के लिए पांच करोड़ डॉलर के लोन समझौते पर हस्ताक्षर किये।

विश्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत सरकार और विश्वबैंक ने अल्पसंख्यों की शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण परियोजना, ‘नई मंजिल’ के लिए पांच करोड़ रुपये के ऋण पर हस्ताक्षर किये ताकि अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने में मदद की जा सके और बाजार केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लाभ हो सके। इसका मकसद रोजगार प्राप्ति के लिहाज से स्थिति सुधारना है।’ परियोजना से देश की नई मंजिल योजना को समर्थन मिलेगा जिसे इस साल अगस्त में पेश किया है।

परियोजना अल्पसंख्यक समुदाय के वंचित वर्ग के युवाओं तक पहुंचेगी और खुले विद्यालय में दाखिले तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के संयुक्त सचिव राज कुमार ने कहा, ‘...नयी मंजिल योजना से रोजगार काबिलियत और श्रम बाजार में अल्पसंख्यक युवाओं के प्रदर्शन में सुधार में मदद मिलेगी।’ ऋण समझौते पर कुमार और विश्वबैंक के भारत में परिचालन सलाहकार माइकेल हैनी ने हस्ताक्षर किये।

ऋण की परिपक्वता अवधि 25 साल होगी जिसे पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्‍व बैंक, वर्ल्‍ड बैंक, अल्‍पसंख्‍यक, कौशल समुदाय, पांच करोड़ डॉलर का लोन, World Bank, Minority Education, USD 50 Million Loan, Education And Skill Training For Minorities