विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

पढ़िए, शत्रुघ्न ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन को लेकर अब किसे लिया 'निशाने' पर

पढ़िए, शत्रुघ्न ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन को लेकर अब किसे लिया 'निशाने' पर
वरिष्ठ बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वरिष्ठ बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलकर हलचल पैदा कर दी है। शत्रुघ्न ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'मुझे हमारे एक्शन हीरो प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है। लेकिन इस बात से अचंभित हूं कि आखिर उन्हें अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाने की राय किसने दी?'
उन्होंने अपने पहले के ही ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया, जब मामला कोर्ट में 5 जजों की संवैधानिक पीठ के सामने चल रहा था। आश्चर्य ये है कि आखिर इस मामले में इतनी जल्दी किस बात की थी।'
यही नहीं उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, 'भगवान हमें माफ करे। मैं तो चिंतित हूं कि अगर निर्णय हमारे पक्ष में नहीं आता है तो हम हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के लिए क्या उत्तर और स्पष्टीकरण देंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, शत्रुघ्न सिन्हा, अरुणाचल प्रदेश, ट्वीट, राष्ट्रपति शासन, President's Rule In AP, Shatrughan Sinha, BJP, Tweet