वरिष्ठ बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वरिष्ठ बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलकर हलचल पैदा कर दी है। शत्रुघ्न ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'मुझे हमारे एक्शन हीरो प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है। लेकिन इस बात से अचंभित हूं कि आखिर उन्हें अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाने की राय किसने दी?'
उन्होंने अपने पहले के ही ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया, जब मामला कोर्ट में 5 जजों की संवैधानिक पीठ के सामने चल रहा था। आश्चर्य ये है कि आखिर इस मामले में इतनी जल्दी किस बात की थी।'
यही नहीं उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, 'भगवान हमें माफ करे। मैं तो चिंतित हूं कि अगर निर्णय हमारे पक्ष में नहीं आता है तो हम हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के लिए क्या उत्तर और स्पष्टीकरण देंगे।'
I have tremendous faith in our dashing dynamic action hero PM. But wonder who the "great" advisors are who advised President's Rule in AP.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 30, 2016
उन्होंने अपने पहले के ही ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया, जब मामला कोर्ट में 5 जजों की संवैधानिक पीठ के सामने चल रहा था। आश्चर्य ये है कि आखिर इस मामले में इतनी जल्दी किस बात की थी।'
That too when the matter is sub judice, in the Supreme Court, under a 5 judge constitutional bench. Wonder what was the hurry and worry.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 30, 2016
यही नहीं उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, 'भगवान हमें माफ करे। मैं तो चिंतित हूं कि अगर निर्णय हमारे पक्ष में नहीं आता है तो हम हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के लिए क्या उत्तर और स्पष्टीकरण देंगे।'
God forbid, if the decision does not go in our favor, wonder what explanation and answer we will have for our respected PM.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 30, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं