विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2018

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने एमजे अकबर के सभी दावों का किया खंडन

दूसरी ओर विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के इस्तीफ़े की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया.

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने एमजे अकबर के सभी दावों का किया खंडन
एमजे अकबर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश से लौटने के बाद एमजे अकबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. महिला पत्रकार के आरोपों पर उनका कहना है कि एशियन एज के छोटे से दफ़्तर में यह संभव ही नहीं था. अकबर ने कहा कि जो कुछ भी आरोप लगाया है उसके बाद भी  वह महिला पत्रकार उनके साथ काम करती रहीं. दूसरी ओर महिला पत्रकार ने अकबर के दावों का खंडन किया है. उनके मुताबिक यह हादसा सूर्यकिरण बिल्डिंग के उस दफ़्तर में हुआ जहां एमजे अकबर का विशाल केबिन था. उन्होंने ने कहा उस घटना के बाद कभी अकबर के साथ काम नहीं किया. महिला पत्रकार ने उन दिनों अकबर की सेक्रेटरी रही  के कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं जिनमें वो बता रही हैं कि उन्हें उसके के साथ हुई घटना का पता था.

#Me Too : 'आरोपों में कहा गया कि मैं स्वीमिंग पूल में पार्टी कर रहा था, मैं तो तैरना भी नहीं जानता,' एमजे अकबर ने कहीं ये 7 बातें

दूसरी ओर विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के इस्तीफ़े की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. ये लोग एमजे अकबर के घर के बाहर जमा होकर अकबर के इस्तीफे की मांग की.  बाद में पुलिस ने जबरन इन लोगों को वहां से उठाया और घसीट कर गाड़ियों में भर कर हिरासत में ले लिया.

#MeToo: मोदी सरकार के मंत्री बोले...तो अकबर को इस्तीफा दे देना चाहिए...

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के खिलाफ 9 महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस समय #METOO अभियान के तहत कई नामी-गिरामी के लोगों के नाम यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं. एमजे अकबर के अलावा नाना पाटेकर, डायरेक्टर साजिद खान और अभिनेता आलोकनाथ का भी नाम शामिल है.

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने मानहानि का केस किया​

 

अगर आप एनडीटीवी से जुड़ी कोई भी सूचना साझा करना चाहते हैं तो कृपया इस पते पर ई-मेल करें-worksecure@ndtv.com

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने एमजे अकबर के सभी दावों का किया खंडन
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com