यह ख़बर 04 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मेघालय : महिला ने किया छेड़खानी का विरोध, कथित उग्रवादियों ने बच्चों के सामने सिर उड़ा दिया

दक्षिणी गारो हिल्स (मेघालय):

मेघालय के दक्षिणी गारो हिल्स जिले में कथित उग्रवादियों ने मंगलवार शाम को ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल के जरिये बेहद करीब से गोली चलाकर एक महिला का सिर इसलिए उड़ा दिया, क्योंकि वह अपने घर के बाहर उसके साथ छेड़खानी किए जाने का विरोध कर रही थी।

मेघालय पुलिस के अनुसार, महिला के पांच बच्चों ने, जिन्हें हमलावरों ने उनके पिता के साथ घर में बंद कर दिया था, पहले उन हमलावरों को अपनी मां से छेड़खानी करते देखा, फिर उसका सिर उड़ा दिया गया। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने महिला के सिर में छह गोलियां दागीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हमलावर कथित रूप से गारो नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) से ताल्लुक रखते हैं, जो एक उग्रवादी संगठन है, जिसे जनवरी, 2012 में केंद्र सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित किया था। मेघालय के तीनों गारों हिल्स जिलों में जीएनएलए कथित रूप से हत्या, अगवा और वसूली के कई मामलों में शामिल रहा है। मेघालय पुलिस के मुताबिक वारदात जिले के दूरवर्ती गांव में हुई, और महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष थी।