विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2015

मध्य प्रदेश : महिला इंस्पेक्टर की अगुवाई में अवैध ख़नन रोकने पहुंची टीम पर बदमाशों ने बरसाए डंडे

महिला इंस्पेक्टर रीना पाठक की फाइल फोटो

शाजापुर: मध्य प्रदेश में माइनिंग माफिया की गुंडागर्दी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को अवैध खनन से जुड़े कुछ बदमाशों ने माइनिंग इंस्पेक्टर पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था। इस हमले में होमगार्ड के तीन जवान भी घायल हुए हैं।

घटना शाजापुर ज़िले के शुजालपुर गांव की है, जहां माइनिंग इंस्पेक्टर रीना पाठक की अगुवाई में एक टीम अवैध खनन को रोकने के लिए गई, लेकिन मौके पर पहुंची टीम पर ही बदमाशों ने हमला कर दिया।

पुलिस की ओर से इस मामले में 21 लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रीना पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मिली एक शिकायत के आधार पर यह दल मौके पर छापा मारने गया था। वहां उसने पाया कि नेवज नदी के किनारे से पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत को अवैध रूप से ढोया जा रहा है।
विभाग के दल ने जैसे ही कार्रवाई करने का प्रयास किया, रेत माफिया के लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इन लोगों ने दल पर लाठियों से भी हमला किया, जिससे होमगार्ड के तीन जवान घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, माइनिंग माफिया, शाजापुर, Illegal Mining, Shajapur, Madhya Pradesh, Sand Mafia, Sand Mining, खनन माफिया, रेत माफिया, अवैध खनन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com