विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2019

किसी और से बात कर रही थी गर्लफ्रेंड, तो ब्वॉयफ्रेंड ने मारा थप्पड़, महिला की मौत

मानखुर्द पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर नितिन बोबाड़े ने कहा कि फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

किसी और से बात कर रही थी गर्लफ्रेंड, तो ब्वॉयफ्रेंड ने मारा थप्पड़, महिला की मौत
ब्वॉयफ्रेंड के थप्पड़ मारने के बाद महिला की हुई मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के मानखुर्द रेलवे स्टेशन (Mankhurd Railway Station) के पास ब्वॉयफ्रेंड के थप्पड़ मारने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सीता प्रधान नाम की महिला को उसके ब्वॉयफ्रेंड राजू पुजारी यल्लपा ने एक अन्य व्यक्ति से बात करता देख उसे थप्पड़ मार दिया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तीन नाबालिगों की मौत, हत्या या हादसा? घेरे में पुलिस!

अधिकारी ने कहा, ''राजू पुजारी यल्लपा के थप्पड़ मारने के बाद वह नीचे गिर गई, जिसके बाद उसे घाटकोबर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया''. 

मानखुर्द पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर नितिन बोबाड़े ने कहा कि फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ''हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी''. 

Video: दिल्ली में स्कूटी सवार तीन नाबालिगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com