विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2020

बीएसपी की लड़ाई किससे? बीजेपी को मायावती की नसीहत, कांग्रेस की तरह बुरी न बनो

भारतीय जनता पार्टी नहीं, कांग्रेस से लड़ रही हैं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती; कहा- बीजेपी कांग्रेस के बुरे रास्ते पर चल रही

बीएसपी की लड़ाई किससे? बीजेपी को मायावती की नसीहत, कांग्रेस की तरह बुरी न बनो
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को निशाना बनाया.
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati)ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर करीब 20 मिनिट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 20 बार कांग्रेस (Congress) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज देश की जो हालत है वही कांग्रेस के वक्त भी थी. इसीलिए कांग्रेस के बीजेपी (BJP) विरोध को जनता का साथ नहीं मिलता. उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी कि वह कांग्रेस की तरह बुरी न बने. मायावती करीब छह साल पहले सत्ता से बाहर हो गईं, लेकिन कांग्रेस पर आज इतनी हमलावर थीं, मानों वह आज भी सत्ता में हों. उनकी बात का एक मतलब यह भी है कि बीजेपी सरकार इसलिए बुरी है क्योंकि वह कांग्रेस के बुरे रास्ते पर चल रही है. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि ''ऐसी खराब हालत इससे पहले कांग्रेस पार्टी की सरकारों में भी देखी और झेली है.''

मायावती (Mayawati) के मुताबिक केंद्र की बीजेपी सरकार भी कांग्रेस पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों के रास्तों पर चलकर काफी त्रस्त व दुखी किए हुए है. कांग्रेस पार्टी की तरह ही अब बीजेपी की मौजूदा केंद्र सरकार भी अपने राजनीतिक व व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सत्ता का काफी दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी की केंद्र सरकार ने भी कांग्रेस की तरह ही जनहित, जनकल्याण व व्यापक देशहित के मुद्दों को, ज्यादातर मामलों में ताक पर रख दिया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पिछले दिनों यूपी में तमाम मुद्दों पर सड़कों पर लड़ती हुई नजर आई हैं. वे सोनभद्र जाने से रोके जाने पर सड़क पर बैठ गईं. चुनार के किले में नजरबंद कर दी गईं. उन्होंने सरकार के खिलाफ लखनऊ में मार्च निकाला, उन्नाव रेप पीड़ित लड़की के घर पहुंच गईं. नागरिकता कानून आंदोलन में मरने वालों के परिवार से मिलने बिजनौर, मुजफ्फरनगर और मेरठ गईं और लखनऊ में रोके जाने पर स्कूटी पर बैठकर एसआर दारापुरी के घर गईं.

मायावती ने कांग्रेस को कहा 'विश्वासघाती', CAA और NRC पर विपक्ष की बैठक में न जाने की वजह भी बताई

मायावती (Mayawati) प्रियंका गांधी के खिलाफ कई ट्वीट भी कर चुकी हैं. कहती हैं कि कांग्रेस बीजेपी की नाकामी पर इस तरह अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही है. मायावती ने कहा कि ''बीजेपी सरकार की इन्हीं सब कमियों व विफलताओं को भुनाकर ही अब कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी के लोग तरह-तरह से अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं.''

विपक्षी एकता को झटका? CAA के खिलाफ सोनिया की बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता और मायावती, AAP ने भी किया मना, 10 बड़ी बातें

मायावती (Mayawati) ने 20 मिनिट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर 20 इल्जाम लगाए. उन्होंने यह भी इल्जाम लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्‍टे हैं. कांग्रेस के वक्त भी देश भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, दंगों का शिकार था. कांग्रेस भी वैसी ही थी इसलिए उसे बीजेपी की आलोचना का अधिकार नहीं. कांग्रेस के बीजेपी विरोध का जनता पर असर नहीं होता.

मायावती ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान में थीं लेकिन कोटा के बच्चों की मांओं के आंसू पोंछने का समय नहीं था

ऐसे तमाम इल्ज़ाम हैं. इस पर जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्विजेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि ''उत्तर प्रदेश की कई बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, फिर भी उन्होंने कभी अपना ड्राइंग रूम नहीं छोड़ा. जनता के मुद्दे को जनता के बीच में जाकर कभी उन्होंने कोई लड़ाई नहीं लड़ी. हां यह बात ज़रूर है कि कांग्रेस के विषय में वे लगातार बोलती रहती हैं. अब तो ऐसा लगने लगा है जैसे वे भारतीय जनता पार्टी की स्पोक्सपर्सन हैं.''

VIDEO : सीएए के विरोध को लेकर विपक्षी एकती में बिखराव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com